जयपुर (अभय इंडिया न्यूज)। प्रदेश की पंद्रहवीं विधानसभा का पहला सत्र मंगलवार से शुरू हुआ। पहले दिन प्रोटेम स्पीकर गुलाब चंद कटारिया ने नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई। सुबह 11 बजे राष्ट्रगान के साथ सत्र की शुरुआत हुई। कटारिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तथा उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को विधानसभा सदस्य की शपथ दिलाई। इसी तरह मंत्री प्रमोद जैन भाया, विश्वेन्द्र सिंह, हरीश चौधरी, गोविन्द्र सिंह डोटासरा तथा अन्य मंत्रियों तथा नव निर्वाचित विधायकों को विधानसभा सदस्य की शपथ दिलाई गई। विधायकों के शपथ ग्रहण के बाद सदन की कार्यवाही बुधवार तक के लिए स्थगित कर दी गई।
विधायक अशोक लाहोटी, छगन सिंह राजपुरोहित एवं जोगेश्वर गर्ग ने संस्कृत में शपथ ली, जबकि अन्य सदस्यों ने हिन्दी में शपथ ली। विधायक इंद्रा देवी और गंगा देवी को प्रोटेम स्पीकर ने एक-एक शब्द बोलकर विधानसभा सदस्य की शपथ दिलाई। एक विधायक ने राजस्थानी भाषा में शपथ लेना चाहा, लेकिन प्रोटेम स्पीकर ने वैधानिक बाध्यता के कारण उन्हें इसकी अनुमति नहीं दी। सत्र के दूसरे दिन विधानसभा अध्यक्ष का निर्वाचन होगा तथा सत्र के तीसरे दिन 17 जनवरी को राज्यपाल का अभिभाषण होगा।
…तो गहलोत लड़ सकते हैं लोकसभा का चुनाव, पायलट ने दिए ये संकेत
सर्किल पर अतिक्रमण देख कर गर्माया कलक्टर का मिजाज, कहा- अभियान चलाकर…
बीकानेर : भाजपा राज में हुई गड़बडिय़ों की मंत्री ने मांगी रिपोर्ट