







बीकानेर/जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में सर्दी का दौर जारी है। रविवार को 14 जिलों में हुई बारिश के बाद सोमवार को सर्दी का असर बढ़ गया। जयपुर, बीकानेर, नागौर, अजमेर, अलवर सहित कई जिलों में सुबह घना कोहरा छाया रहा। इससे विजिबिलिटी बहुत कम रह गई। करीब डेढ सौ मीटर दूर खड़ा व्यक्ति या वाहन भी नहीं दिख रहा था।
इस बीच, मौसम विभाग ने जयपुर, कोटा, अजमेर और भरतपुर संभाग के जिलों में आज भी बारिश की संभावना जताई है। विभाग के अनुसार, 28 दिसंबर को भी जोधपुर, अजमेर, बीकानेर, जयपुर, कोटा के अलावा उदयपुर संभाग में कहीं–कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है।
कहां कितनी हुई बारिश…
बीते 24 घंटे के दौरान जयपुर में 4.9, बीकानेर में 1.8, अजमेर 1.6, वनस्थली 1.1, अलवर 3.2, पिलानी में 0.5, सीकर में 1, चूरू 0.4, नागौर 2, हनुमानगढ़ 2, फतेहपुर 0.5 और करौली में 0.5 एमएम बारिश दर्ज हुई है।



