Monday, April 29, 2024
Hometrendingसचिन पायलट ने रिकॉर्ड समय में बांधा 51 फीट लंबा साफा, और...

सचिन पायलट ने रिकॉर्ड समय में बांधा 51 फीट लंबा साफा, और देखते रह गए…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर/जयपुर Abhayindia.com राजस्थान के पूर्व उपमुख्‍यमंत्री सचिन पायलट ने 51 फीट लंबा साफा करीब डेढ़ मिनट में बांधने का ऐसा कारनामा दिखाया कि हर कोई हैरान रह गया। असल में, पायलट रविवार को टोंक के धांस गांव के दौरे पर थे। यहां गांव में विकास के काम मंजूर होने पर गांव के लोगों ने 51 फीट लंबा साफा बांध उनका स्वागत किया। इसके बाद पायलट ने जब रिकॉर्ड 1 मिनट 46 सैकंड में 51 फीट लंबा साफा खुद बांधा तो वहां मौजूद ग्रामीण देखते ही रह गए। पायलट ने बाद में साफा पास ही खड़े बुजुर्ग ग्रामीण समर्थक के सिर पर बांध दिया।

आपको बता दें कि पायलट ने ग्रामीणों के सामने 51 फीट लंबा साफा अच्छे से बांधकर उनके जैसा होने का अहसास करवाया। फील्ड दौरों में सभी नेता साफे बंधवाते हैं, लेकिन इतना लंबा साफा कम ही पहनाया जाता है। आपको यह भी बता दें कि सचिन पायलट ने दो दिन पहले ही टेरिटोरियल आर्मी में कैप्टन पद पर प्रमोशन होने के बाद दिल्ली में सिख रेजिमेंट की यूनिट में ड्रिल और जनरल मीटिंग में हिस्सा लिया था। पायलट पहली बार टेरिटोरियल आर्मी की युद्ध और फील्ड ऑपरेशन में पहने जाने वाली यूनिफॉर्म में नजर आए थे। पायलट ने खुद इनके फोटो ट्वीट किए थे। अब 51 फीट का साफा बांधकर पायलट चर्चा में है।

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular