जयपुर abhayindia.com मध्यप्रदेश कांग्रेस में उपजे सियासी संकट के बाद जयपुर आए विधायक अब वापस यहां से रवाना हो गए है, इस बीच गुजरात से कांग्रेस विधायकों को यहां लाया जा रहा है। कांग्रेस में चल रहे इस सियासी संकट के चलते राजस्थान में दूसरे राज्यों के विधायकों के आने-जाने का सिलसिला अब भी जारी है।
आपको बता दें कि मध्यप्रदेश कांग्रेस के विधायक चार दिन तक जयपुर में रुकने के बाद रविवार सुबह विशेष विमान से भोपाल के लिए रवाना हो गए। इससे पहले शनिवार रात को गुजरात के 14 कांग्रेस विधायक जयपुर पहुंच गए। गुजरात के विधायकों को राज्यसभा चुनाव को देखते हुए यहां लाया गया है, क्योंकि कांग्रेस को चुनाव में क्रॉस वोटिंग का खतरा लग रहा है। ऐसे में राजस्थान को सुरक्षित मानते हुए उन्हें जयपुर और उदयपुर शिफ्ट किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, गुजरात कांग्रेस के 14 विधायकों को दिल्ली रोड पर शिव विलास में ठहराया गया है। इनमें लाखा भरवाड़, पूनम परमार, गेनी राठौड़, चंदन ठाकोर, ऋत्विज मकवाना, चिराग कालरिया, बलदेव ठाकोर, नाथा पटेल, हिम्मत सिंह पटेल, इंद्रजीत ठाकोर, राजेश गोहिल, अजित चौहान, हर्षद रीबड़िया और कांति परमार शामिल हैं।
शीतलामाता की पूजा-अर्चना और व्रत से मिलेगी सभी रोगों से मुक्ति…
राजस्थान में भी राज्यसभा के टिकट पर बवाल, सचिन समर्थक विधायक नाराज…