जयपुर Abhayindia.com महानिदेशक पुलिस ने दो आईपीएस अधिकारियों को अपने पद के अलावा अलग–अलग अन्य पद का कार्यभार सौंपने के आदेश किए हैं। डीजी उमेश मिश्रा की ओर से जारी आदेशों के अनुसार, आईपीएस डॉ. रवि अब उपमहानिरीक्षक पुलिस अपराध शाखा जयपुर का कार्यभार भी संभालेंगे। अभी वे उपमहानिरीक्षक पुलिस सिविल राइटस जयपुर का पदभार संभाल रहे हैं। इसी तरह देवेन्द्र कुमार बिश्नोई को पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा जयपुर का चार्ज भी दिया गया है। बिश्नोई अभी पुलिस अधीक्षक यातायात जयपुर का पदभार संभाल रहे हैं।
- Advertisment -