







जयपुर Abhayindia.com राजस्थान आवासन मंडल प्रदेश के चार शहरों में स्वतंत्र बहुमंजिला आवासीय योजना लॉन्च करने जा रहा है। मंडल की 5 योजनाओं में 240 बहुमंजिला आवास, 187 स्वतंत्र आवास सहित कुल 427 आवासों के लिए आवेदन मांगे गए है। राजस्थान आवासन मंडल आज 5 आवासीय योजना का शुभारम्भ करने जा रहा है। आवेदन की अवधि 12 मई से शुरू होकर 11 जून तक रहेगी।
राजस्थान आवासन मंडल आयुक्त रश्मि शर्मा ने बताया कि आमजन को सस्ती दरों पर आवास उपलब्ध कराने के लिए जयपुर सहित प्रदेश के 4 शहरों में आवासीय योजना लॉन्च की जा रही है। जयपुर में सांगानेर स्थित प्रताप नगर स्ववित्त पोषित आवासीय योजना के सेक्टर 26 स्थित गंगा अपार्टमेंट फेज-2 में उच्च आय वर्ग के 80 फ्लैट बनाए जाएंगे। इनका एरिया 162.89 वर्गमीटर है। इनकी अनुमानित कीमत 61.20 लाख रुपए है। इसी प्रकार मानसरोवर सेक्टर 5 स्थित गुलमोहर अपार्टमेंट में उच्च आय वर्ग के 2 श्रेणियां में 100 एवं 60 फ्लैट हैं। इनका एरिया 157 व 154 वर्ग मीटर है। इनकी अनुमानित कीमत 92.10 लाख व 90.40 लाख रुपए है।
उन्होंने बताया कि बारां जिले में गजनपुरा आवासीय योजना में विशिष्ट पंजीकरण योजना के तहत घरौंदा के 8, एमआइजी A 19, एमआइजी B 13 और एचआइजी के 12 स्वतंत्र आवास हैं। घरौंदा 30 वर्गमीटर, एमआइजी A 120 वर्गमीटर, एमआइजी B 162 वर्गमीटर और एचआइजी 189 वर्गमीटर में बनाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि बूंदी जिले की लाखेरी आवासीय योजना में विशिष्ट पंजीकरण योजना के तहत एमआइजी A 59, एमआइजी B 28 और एचआइजी के 35 स्वतंत्र आवास हैं। इसके तहत एमआइजी A 120 वर्गमीटर, एमआइजी B 162 वर्गमीटर और एचआइजी 189 वर्गमीटर एरिया में है। इसी तरह धौलपुर जिले की बाडी रोड़ आवासीय योजना में विशिष्ट पंजीकरण योजना के तहत एमआइजी B 2 और एचआइजी के 11 स्वतंत्र आवास हैं। इसके तहत एमआइजी B 128 वर्गमीटर और एचआइजी 200 वर्गमीटर एरिया में है।



