








जयपुर abhayindia.com प्रदेश में बारिश का दौर अब भी जारी है। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 24 घंटे 12 शहरों में भारी बारिश की संभावना है। यहां रूक-रूककर बारिश का सिलसिला एक सप्ताह तक चल सकता है।
विभाग के अनुसार अजमेर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, राजसमंद व उदयपुर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, जबकि पश्चिमी राजस्थान में जैसलमेर, जालौर, जोधपुर और पाली में भी अलर्ट जारी किया गया है।

बीते 24 घंटों में अजमेर में 18.6, भीलवाड़ा में 1.2, वनस्थली में 22.6, कोटा में 8.0, सवाईमाधोपुर में 11.0, बाड़मेर में 8.8, जैसलमेर में 5.2, जोधपुर में 0.5, माउंटआबू में 15.0, फालौदी में 2.0, बीकानेर में 8.4, एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई।
रामदेवरा में अब खत्म हुआ ये वीआईपी कल्चर, दर्शनों के लिए लगना होगा कतार में…





