Sunday, May 12, 2024
Hometrendingराजस्‍थान : हाऊसिंग बोर्ड बेचेगा 10 हजार सस्‍ते मकान, कब्‍जे भी हटाएगा....

राजस्‍थान : हाऊसिंग बोर्ड बेचेगा 10 हजार सस्‍ते मकान, कब्‍जे भी हटाएगा….

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर abhayindia.com राजस्थान आवासन मंडल जल्द ही आपके मकान के सपने को पंख लगा सकता है। दरअसल, राज्‍य सरकार ने मंडल की बिगड़ी छवि को सुधारने और मंदी की मार से बाहर निकलने के लिए कई बड़े फैसले लिए हैं। सूत्रों की मानें तो शुक्रवार को हुई आवासन मंडल की बोर्ड बैठक में चेयरमैन भास्कर ए. सावंत की अध्यक्षता में इन ऐतिहासिक निर्णयों पर मुहर लगाई गई है। इससे मंडल को करीब 2 हजार करोड़ की आय होने की संभावना जताई जा रही है।

बोर्ड सूत्रों के मुताबिक, आवासन मंडल आने वाले नवरात्र स्थापना के दौरान पहली बार 10 हजार मकान सस्ते दामों पर ई-आक्शन से बेचेगा। आवासन मंडल का पूर्व पंजीकृत ग्राहक अब मकान लेने के लिए अपना आय वर्ग बदल सकेंगे। अब आवासन मंडल से एक ही परिवार के सभी सदस्य या कोई भी ग्राहक एक से अधिक मकान खरीद सकेगा। मकानों की लागत पर लगने वाला ब्याज कम किया जाएगा। यह अब 12.5% के बजाय 8.5% होगा।

Gyanodaya iti college bikaner
Gyanodaya iti college bikaner

जानकारी के अनुसार निर्माण स्वीकृति के लंबित मसलों के निस्तारण के लिए 30 नवंबर तक आवेदन लिए जाएंगे। इसके बाद एक माह में सभी प्रकरण निस्तारित किए जाएंगे। इसके अलावा आवासन मंडल जल्द ही मकानों और भूखंडों का पुनर्गठन, उपविभाजन और लैंड यूज भी चैंज करेगा। यही नहीं, आवासन मंडल की संपत्तियों का रिकॉर्ड डिजिटल किया जाएगा।

Nadeem Sir
Nadeem Sir

सूत्रों ने बताया कि आवासन मंडल की करीब 48 हजार बीघा भूमि अवाप्तशुदा और अवाप्ति की प्रक्रिया में है। इनकी देखभाल के लिए सभी वृत कार्यालयों में नौ तहसीलदार लगाए जाएंगे। इसके अलावा मंडल की जमीनों से कब्जे हटाने के लिए प्रवर्तन शाखा का गठन किया जाएगा। इस शाखा में एक-एक डीवाईएसपी और इंस्पेक्टर तथा 10 कांस्टेबल तैनात किए जाएंगे।

maa annpurna iti college bikaner
maa annpurna iti college bikaner

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular