जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में कड़ाके की सर्दी के बीच ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार रात से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से प्रदेश के 10 जिलों में बुधवार यानी 5 जनवरी को 10 जिलों में ओलावृष्टि और सात जिलों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है। इसी तरह 7 जनवरी को 11 जिलों में ओलावृष्टि और 18 जिलों में कहीं–कहीं हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है। इसके साथ ही दिन और रात पारा उतरने लगेगा।
मौसम विभाग के अनुसार, 5 जनवरी को अजमेर, भीलवाड़ा, जयपुर, झुंझुनू, सीकर, टोंक, बीकानेर, चूरू, जोधपुर, नागौर जिलों में कहीं–कहीं पर मेघगर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने के साथ ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि, अलवर, दौसा, बाड़मेर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, पाली, श्रीगंगानगर जिलों में कहीं–कहीं पर मेघगर्जन होने के साथ बिजली चमकने और बारिश की संभावना है। वहीं, 7 जनवरी को अलवर, अजमेर, जयपुर, झुंझुनू, सीकर, बीकानेर, चूरू, जोधपुर, नागौर, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर जिलों में कहीं–कहीं पर मेघगर्जन के साथ ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।