Tuesday, May 7, 2024
Hometrendingराजस्थान : घनश्याम तिवाड़ी फिर भाजपा में शामिल, 2019 में चले गए...

राजस्थान : घनश्याम तिवाड़ी फिर भाजपा में शामिल, 2019 में चले गए थे कांग्रेस में

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर। राजस्थान की राजनीति में एक नाम हमेशा से चर्चा में रहा है वो नाम है नेता घनश्याम तिवाड़ी का, राजस्थान की राजस्थान की वसुंधरा सरकार में मंत्री रहे भाजपा के पूर्व वरिष्ठ नेता घनश्याम तिवाड़ी की आज घर वापसी हो गई। आज दोपहर राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने उन्हें भाजपा की सदस्यता दिलाई।

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के विरोधी घनश्याम तिवाड़ी 2019 में लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा छोड़कर कांग्रेस जॉइन कर ली थी।  साल 2018 में सांगानेर विधानसभा सीट से चुनाव भी लड़ा था, लेकिन वे अपनी जमानत तक नहीं बचा सके थे।

राजनीतिक सफर
तिवाड़ी भाजपा के दिग्गज नेताओं में शामिल रहे हैं। पार्टी में कई अहम पदों पर उन्होंने काम किया है। वह 6 बार चुनाव जीतकर राजस्थान विधानसभा के सदस्य रहे हैं। तिवाड़ी 1980 में पहली बार सीकर से विधायक बने। इसके बाद 1985 से 1989 तक सीकर से विधायक रहे। 1993 से 1998 तक विधानसभा क्षेत्र चौमूं से विधायक बने। जुलाई 1998 से नवंबर 1998 तक भैरोंसिंह शेखावत सरकार में ऊर्जा मंत्री भी रह चुके हैं। दिसम्बर 2003 से 2007 तक वसुंधरा राजे सरकार में शिक्षा मंत्री की जिम्मेदारी संभाली।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular