जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में विधानसभा चुनाव-2023 के लिए कांग्रेस और भाजपा अपने-अपने प्रत्याशियों के नामों पर गहनता से चिंतन मनन कर रही है। इस बीच, असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने देर रात को दो विधानसभा सीटों से अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। पार्टी ने फतेहपुर से जावेद अली खान और कामां से इमरान नवाब को चुनाव मैदान में उतारा है।
एआईएमआईएम चीफ ओवैसी ने सोशल मीडिया एक्स पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की। ओवैसी ने लिखा कि आगामी राजस्थान विधानसभा चुनाव में, फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र से एडवोकेट जावेद अली खान और कामां विधानसभा क्षेत्र से इमरान नवाब उम्मीदवार होंगे। हमें उम्मीद है वहां की जनता हमें दुआओं और मोहब्बतों से नवाजेगी।
आपको बता दें कि कामां विधानसभा सीट से 2018 में कांग्रेस की जाहिदा खान ने चुनाव जीता था। दूसरे नंबर पर भाजपा उम्मीदवार जवाहर सिंह बेडम रहे थे। जाहिदा खान वर्तमान में गहलोत सरकार में राज्य मंत्री हैं। फतेहपुर विधानसभा सीट से 2018 में कांग्रेस के हाकम अली ने चुनाव जीता था। दूसरे नंबर पर भाजपा की सुनीता जाखड़ रही थी।