जयपुर Abhayindia.com राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023 में इस बार भाजपा नए चेहरों के अलावा अपने कुछ केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों को भी चुनाव लड़वा सकती है। इसके लिए संभावित चेहरों के नाम भी सामने आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राजस्थान भाजपा कोर ग्रुप नेताओं के साथ इस विषय पर गहनता से विचार कर रहे हैं। इनके नाम तय होने के बाद कभी भी भाजपा अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर सकती है।
बताया जा रहा है कि जिन केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों को विधानसभा चुनाव लड़वाने की तैयारी हो रही है उनमें खासतौर से केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़, राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा के नाम प्रमुख हैं। इनके अलावा भी कुछ और सांसदों के नामों पर भी गहनता से विचार हो रहा है।
पार्टी सूत्रों के अनुसार, विधानसभा चुनाव में पार्टी इस बार प्रदेश के किसी एक नेता के चेहरे चुनाव में उतरेगी, बल्कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चेहरे के साथ ही सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी।