








जयपुर Abhayindia.com प्रदेश में कोराना महामारी से निपटने के प्रयासों में सक्रिय भागीदारी निभाने वाले कांग्रेस कार्यकर्ताओं को निकट भविष्य में शासन प्रशासन में हिस्सेदारी का “इनाम” मिल सकता है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कांग्रेस के राष्ट्रीय महामंत्री एवं राजस्थान प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा है कि कोरोना महामारी के खिलाफ राज्य सरकार के प्रयासों में कांग्रेस के निष्ठावान कार्यकर्ताओं ने भी मदद देते हुए प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने का काम किया है। ऐसे कार्यकर्ताओं के प्रयासों को पार्टी हाईकमान भी बहुत महत्वपूर्ण मान रहा है। आने वाले समय में ऐसे कार्यकर्त्ताओं को राजनीतिक नियुक्तियों में तरजीह मिल सकेगी।
रिपोर्ट के मुताबिक, मंत्रिमंडल सदस्यों के रिपोर्ट कार्ड के बारे में पूछे गए एक सवाल पर प्रभारी पांडे ने कहा कि मंत्री पद सेवा के लिए है तथा उनके कामकाज को परखने की आवश्यकता हमेशा से रही है। निष्क्रिय मंत्रियों पर भी पार्टी हाईकमान की पूरी नजर है, इसलिए उन्हें समय आने पर अपना पद खोना पड़ सकता है। उन्होंने गहलोत मंत्रिमंडल में रिक्त पांच पदों को भरने के सवाल पर कहा कि यह काम भी उचित समय पर होगा।
प्रभारी पांडे ने कहा कि प्रदेश में सीएम अशोक गहलोत के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने कोरोना से निपटने में न केवल प्रशासनिक क्षमता साबित की, बल्कि अपने सुझावों, प्रयोगों से केन्द्र सरकार को भी सहयोग किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी उनके कामकाज की तारीफ कर चुके हैं।





