Thursday, January 16, 2025
Hometrendingराजस्‍थान कांग्रेस : हार का विश्‍लेषण तय करेगा गहलोत या पायलट? कई नेताओं...

राजस्‍थान कांग्रेस : हार का विश्‍लेषण तय करेगा गहलोत या पायलट? कई नेताओं पर भी गिरेगी गाज…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर abhayindia.com लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस पार्टी में आपसी खींचतान का खेल बदस्‍तूर जारी है। खासतौर से मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत को विरोधी खेमा घेरने का कोई मौका नहीं छोड रहा। इसी बीच पार्टी आलाकमान ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और उप मुख्‍यमंत्री सचिन पायलट से रिपोर्ट तलब करते हुए 11 जून तक का समय दिया है। ऐसे में अब प्रदेश के राजनीतिक गलियारे में यह चर्चा तेज हो गई है चुनाव में हार को लेकर तैयार रिपोर्ट के विश्‍लेषण के बाद यह तय हो सकेगा कि आने वाले समय में प्रदेश का चेहरा अशोक गहलोत होंगे या सचिन पायलट!

पार्टी सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस आलाकमान ने कहा है कि बूथवार पार्टी को कितने वोट मिलेकिसने भीतरघात किया यह सब ब्यौरा पीसीसी को भेजा जाए। बूथवार रिपोर्ट के आधार पर ही कांग्रेस हार के कारणों का विश्लेषण करेगी और फिर पार्टी नेताओं पर कार्रवाई भी शुरू कर सकती है।

आपको बता दें कि प्रदेश में लोकसभा की सभी 25 सीटों पर कांग्रेस की करारी हार हुई थी। इसके बाद प्रदेश के कई नेताओं ने खुलकर सीएम अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए सचिन पायलट को मुख्‍यमंत्री बनाने की मांग की थी। टोडाभीम के विधायक पीआर मीणा ने तो खुलकर अशोक गहलोत पर निशाना साधा थाजिसके बाद पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने मीणा को दिल्ली तलब किया है।

इधरपार्टी के अंदर हो रहे उठापठक के बाद मुख्‍यमंत्री गहलोत  ने भी अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि लोकसभा में पराजय के लिए सभी जिम्मेदार हैं. हालांकिअशोक गहलोत अप्रत्यक्ष तौर पर सचिन पायलट को भी हार के लिए जिम्मेदार ठहरा रहे थे और कहा था कि सचिन पायलट ने जोधपुर में जीत की जमानत दी थी। ऐसे में उन्हें जोधपुर सीट की हार की जिम्मेदारी लेनी चाहिए।

व्यास पुष्टिकर सेवा परिषद के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मनोनीत

व्‍यापारियों से करोडों की धोखाधडी, आरोपी ऐसे आए पुलिस की गिरफ्त में…..

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular