








जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में सर्द मौसम का दौर जारी है। अगले दो दिनों में भी शीतलहर से राहत मिलने की संभावना नहीं है। मौसम विभाग ने 27 व 28 जनवरी के लिए शीतलहर का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार, 27 जनवरी को सीकर, झुंझुनूं, अलवर भरतपुर, भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़़, चूरू, बीकानेर, नागौर व जालौर जिलों में कहीं–कहीं शीतलहर की संभावना है। इसी तरह 28 जनवरी को भी प्रदेश के सीकर, झुंझुनूं, अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा व चित्तौडगढ़़ जिले में शीतलहर से सर्दी का असर बढ़ने के आसार है। विभाग के अनुसार, इस महीने अब नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है।
स्काईमेट वेदर रिपोर्ट के अनुसार, राजस्थान, गुजरात और मध्य प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों के कई हिस्सों में बर्फीली ठंडी हवाओं का सामान्य पैटर्न फिर से शुरू हो गया है। जनवरी के अंत तक किसी भी महत्वपूर्ण पश्चिमी विक्षोभ के पश्चिमी हिमालय तक पहुंचने की उम्मीद नहीं है। इसलिए उत्तर और उत्तर–पश्चिम से ठंडी और शुष्क हवाएँ जारी रहेंगी। सर्दी का असर एक सप्ताह तक बना रहेगा।





