







जयपुर Abhayindia.com राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस और भाजपा के नेताओं में बयानों के बाण तेज हो गए हैं। ताजा मामला भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधानसभा स्पीकर कैलाश मेघवाल और केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के बीच चल रहा सियासी विवाद है। इस मामले के बीच, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी मंत्री अर्जुनराम मेघवाल को लेकर आक्रामक नजर आ रहे हैं। कैलाश मेघवाल की ओर से मंत्री अर्जुन राम मेघवाल पर लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों पर सीएम गहलोत ने कहा कि कैलाश मेघवाल के आरोप सही है। हमें पता चला है कि अर्जुन राम मेघवाल के समय बड़े करप्शन हुए थे, तब उन्हें फाइलों में दबा दिया गया था। इन लोगों ने हाईकोर्ट से स्टे ले रखा है इन्होंने किसी की परवाह नहीं की है।
सीएम गहलोत ने मीडिया से बातचीत के दौरान ज्यूडिशरी में बड़े करप्शन होने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि ज्यूडिशरी में बड़े करप्शन हो रहे हैं, मैंने सुना है कि वकील पहले जजमेंट लिखकर ले जाते हैं और वही जजमेंट कोर्ट का भी आता है। यह ज्यूडिशरी में क्या हो रहा है, चाहे लोअर कोर्ट का मामला हो या फिर अपर कोर्ट का, हालत बहुत गंभीर है। देश के लोगों को इस बार में सोचना चाहिए।
उन्होंने कहा कि आज से 25 साल पहले मुख्यमंत्री के सिफारिश पर जज बनते थे। मैं भी केंद्रीय मंत्री रहा हूं। मैंने भी कई लोगों की सिफारिश की होगी और मेरी सिफारिश पर भी कई जज बने होंगे लेकिन जज बनने के बाद मैंने उनसे कभी भी बातचीत नहीं की, मेरा उस तरह का आचरण कभी नहीं रहा है।



