Friday, May 3, 2024
HometrendingRajasthan Breaking : बिजली संकट उपजने पर जागा सिस्‍टम, खराब ट्रासफार्मर बदलने...

Rajasthan Breaking : बिजली संकट उपजने पर जागा सिस्‍टम, खराब ट्रासफार्मर बदलने में जुटी कंपनियां

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान में बिजली संकट के बीच एक राहत भरी खबर आई है। बिजली कंपनियां अब जले हुए व खराब ट्रांसफामर्स बदलने में जुट गई है। राजस्थान ट्रांसफार्मर मेन्यूफेक्चर्स एसोशिएसन द्वारा गत एक सप्ताह में तीनों डिस्‍कॉम को 2664 सिंगल फेज व थ्री फेज के ट्रांसफार्मरों की सप्लाई की है। इनका उपयोग जले व खराब ट्रांसफार्मर को बदलने में किया जा रहा है।

राजस्थान डिस्‍कॉम के अध्यक्ष भास्कर ए. सावंत ने बताया कि 6 सितम्बर को आयोजित बैठक में राजस्थान ट्रांसफार्मर मेन्यूफेक्चर्स एसोशिएसन के प्रतिनिधियों ने आश्वस्त किया था कि गारन्टी पीरीयड में रिपेयरिंग वाले व नए ट्रांसफार्मर की सप्लाई में शीघ्र ही तेजी लाएगें और इसके अनुसार राजस्थान ट्रांसफार्मर मेन्यूफेक्चर्स एसोशिएसन द्वारा पूरा सहयोग किया जा रहा है। इसके साथ ही डिस्‍कॉम द्वारा ट्रांसफार्मर सप्लाई करने वाली कम्पनियों को किए जा रहे भुगतान की स्थिति में पहले से काफी सुधार हुआ है और डिस्‍कॉम द्वारा यह प्रयास किया जा रहा है कि सभी ट्रांसफार्मर सप्लाई करने वाली कम्पनियों को 31 अगस्त, 2023 तक की बकाया राशि का भुगतान कर दिया जाए।

डिस्‍कॉम अध्यक्ष सावंत ने बताया कि 2021-22 से अब तक तीनों डिस्‍कॉम में सिंगल फेज व थ्री फेज के लगभग 4 लाख ट्रांसफार्मर खरीदें हैं। इसके साथ ही सिंगल व थ्री फेज के जले व खराब ट्रांसफार्मरों को बदलने का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है। माह अप्रेल, 2023 से 10 सितम्बर, 2023 तक 102309 जले व खराब ट्रांसफार्मरों को बदल दिया गया है, जोकि अपने आप में एक रिकार्ड है।

उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं द्वारा निर्धारित लोड से अधिक का उपयोग करने के कारण लोड का दबाव बढने से पिछले कुछ समय से ट्रांसफार्मर जलने की दर में बढोतरी हुई है। डिस्‍कॉम की बिजली उपभोक्ताओं से अपील है कि वर्तमान समय में बिजली की लगातार बढ रही डिमाण्ड के मध्यनजर बिजली के उपभोग को नियंत्रित कर डिस्‍कॉम का सहयोग करें। इससे प्रदेश के कृषि व घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को सुचारु विद्युत आपूर्ति करने में डिस्‍कॉम को मदद मिलेगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular