Thursday, May 2, 2024
HometrendingRPSC : प्राध्यापक (स्कूल शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा-2022 कॉमर्स विषय का परिणाम जारी

RPSC : प्राध्यापक (स्कूल शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा-2022 कॉमर्स विषय का परिणाम जारी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से बुधवार को प्राध्यापक (स्कूल शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा-2022 के कॉमर्स विषय का परिणाम जारी किया गया। इस संबंध में विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

आयोग सचिव ने बताया कि उक्त विषय की विचारित सूची 25 मई 2023 को जारी की गई थी। विचारित सूची में अस्थाई रूप से सम्मिलित अभ्यर्थियों की पात्रता जांच काउंसलिंग के माध्यम से करवाई गई। पात्रता जांच उपरांत संबंधित सेवा नियमानुसार 130 अभ्यर्थियों को मुख्य सूची में सफल घोषित किया गया है।

सांख्यिकी अधिकारी प्रतियोगी परीक्षा 2023 का पाठ्यक्रम जारी : राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा सांख्यिकी अधिकारी आयोजना (आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2023 का विस्तृत पाठ्यक्रम आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।

आयोग सचिव ने बताया कि आयोग द्वारा 11 सितंबर 2023 को सांख्यिकी अधिकारी के कुल 72 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया था। इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 15 सितंबर 2023 से शुरू होगी। अंतिम दिनांक 14 अक्टूबर 2023 की रात्रि 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। शैक्षणिक योग्यता, वर्गवार वर्गीकरण व अन्य विस्तृत जानकारी के लिए आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध विस्तृत विज्ञापन एवं दिशा-निर्देशों का अवलोकन अवश्य करें।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular