





जोधपुर/बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। भारतीय वायु सेना ओर से पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में मंगलवार तड़के आतंकी ठिकानों पर की गई भीषण बमबारी के बाद अब भारत-पाक से सटती राजस्थान के विभिन्न जिलों की सीमा पर वायुसेना हाईअलर्ट मोड पर है। पश्चिमी सीमा पर वायुसेना के फाइटर्स कॉम्बैट पेट्रोलिंग कर रहे हैं। यह कॉम्बेट पेट्रोलिंग टीम दुश्मन के किसी भी विमान को हवा में ही उड़ा देने में पूरी तरह सक्षम है।
बहरहाल, भारत-पाक सीमा पर भारतीय क्षेत्र में फिलहाल किसी प्रकार की हलचल नजर नहीं आ रही है। हालांकि, पाकिस्तानी क्षेत्र में दो-तीन दिन से सैन्य हलचल में तेजी आई है। साथ ही, पाकिस्तान दो-तीन दिन से सीमा से सटे अपने कुछ गांवों को खाली कराने लगा है।
राजस्थान से सटी सीमा क्षेत्र जामनगर, उत्तरलाई, जैसलमेर, जोधपुर, फलोदी, बीकानेर समेत पंजाब के सभी एयरबेस पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है। सैन्य सूत्रों के मुताबिक चिंता की कोई बात नहीं है, हम पूरी तरह से तैयार हैं। हालांकि, सीमा के एकदम निकट दोनों तरफ सन्नाटा पसरा है।





