Saturday, May 4, 2024
Hometrendingराजस्‍थान : 11 महीने में देंगे 6.89 लाख पट्‌टे, 1 मई से...

राजस्‍थान : 11 महीने में देंगे 6.89 लाख पट्‌टे, 1 मई से शुरू हो रहा ये अभियान…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान में प्रशासन शहरों के संगअभियान एक बार फिर शुरू होने जा रहा है। आपको बता दें कि आमजन को उनके मकान, जमीन की लीज डीड (पट्‌टा) जारी करने के लिए बीते साल 2 अक्‍टूबर से यह अभियान शुरू किया गया था। कोविड की तीसरी लहर के कारण अस्थायी रूप से यह अभियान बंद कर दिया गया, जो अब 1 मई से फिर शुरू होगा। बताया जा रहा है कि इस अभियान में आने वाले 11 महीने के अंदर 6.89 लाख से ज्यादा लोगों को पट्‌टे जारी किए जाएंगे। जयपुर में इसके लिए जेडीए और नगर निगम ने अगले 2 महीने के कैंप का शेड्यूल जारी किया है।

आपको बता दें कि इस अभियान में सरकार ने 1 अक्टूबर 2021 से 31 मार्च 2022 तक 10 लाख लोगों को पट्‌टे जारी करने का टारगेट रखा था, लेकिन कोरोना की चौथी लहर आने के बाद जनवरी से निकायों में अस्थायी तौर पर शिविर लगाने बंद कर दिए, इससे लोगों के काम अटक गए थे। ऐसे में सरकार ने टारगेट अचीव न होता देख अभियान को एक साल 31 मार्च 2023 तक बढ़ाने का फैसला किया।

इधर, प्रदेश के सभी निकायों में एक मई से प्रशासन शहरों के संग अभियान के कैंप लगाए जाएंगे। जयपुर में जेडीए और दोनों नगर निगम में भी शिविर लगेंगे। नगर निगम हेरिटेज की ओर से वार्ड वाइज 2 महीने के कैंप का शेड्यूल भी जारी किया है। प्रत्येक वर्किंग डे के दिन 4-4 वार्डो के शिविर अलगअलग लोकेशनों पर लगाए जाएंगे। मेयर मुनेश गुर्जर ने कल एक बैठक करके सभी अधिकारियों को फाइल को 5 दिन से ज्यादा नहीं रोकने के निर्देश दिए है। इधर जयपुर जेडीए ने भी मई महीने के कैंप का शेड्यूल जारी करते हुए पूरे महीने में अलगअलग जोन की अलगअलग कॉलोनियों के कुल 296 कैंप लगाने का टारगेट रखा है।

प्रदेश की सभी नगरीय निकायों (नगर पालिका, परिषद और नगर निगम) के अलावा यूआईटी और विकास प्राधिकरण में पिछले साढ़े छह माह के अंदर 3.11 लाख लोगों से ज्यादा लोगों के उनके मकान, जमीन के पट्‌टे जारी किए गए है। जबकि राज्य सरकार ने एक साल तक चलने वाले इस अभियान में पूरे प्रदेश में कुल 10 लाख पट्‌टे जारी करने का लक्ष्य रखा है, जिसमें से 31 प्रतिशत लक्ष्य पूरा हो चुका है, जबकि अभी भी 69 प्रतिशत लक्ष्‍य हासिल करना बाकी है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular