








जयपुर abhayindia.com राजस्थान सरकार ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के उपायुक्त एवं शासन उप सचिव (II) ने आज आदेश जारी कर 33 विकास अधिकारियों के तबादले किए है।
आदेश के अनुसार बीकानेर पंचायत समिति के विकास अधिकारी सुनील कुमार छाबड़ा को पंचायत समिति नोखा लगाया गया है वहीं दिनेश चन्द्र मिश्रा को नोखा से पंचायत समिति बीकानेर भेजा गया है। शीला देवी को पंचायत समिति टीबी पंचायत समिति लूणकरणसर लगाया गया है। बीकानेर मूल के नारायण लाल सुथार को पंचायत समिति चूरू से पंचायत समिति लोहावट (जोधपुर) लगाया गया है।
देखें सूची …





