







जयपुर Abhayindia.com राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं के परिणामों का बेसब्री से इंतजार हो रहा है। इस बीच, खबर है कि बोर्ड परीक्षा परिणाम निकालने की तैयारियों में जुट गया है। परिणाम अपलोडिंग का काम 20 मई के बाद से शुरू होने की संभावना है।
आपको बता दें कि आमतौर पर बोर्ड द्वारा विज्ञान व वाणिज्य के परिणाम एक साथ व कला संकाय का परिणाम सबसे आखिर में निकाला जाता है। हालांकि, कई बार तीनों विषयों के परिणाम एकसाथ भी निकाले गए हैं। बताया जा रहा है कि इस बार भी तीनों संकाय का परिणाम एकसाथ निकाला जा सकता है। बहरहाल, दसवीं कक्षा का परिणाम भी जून के मध्य में निकालने की तैयारी में है। इस परीक्षा में 10 लाख से अधिक विद्यार्थी शामिल हुए थे। वहीं, 12वीं कक्षा की परीक्षा के परिणाम मई के अंत में घोषित होने की संभावना है।



