बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। बीकानेर महिला उत्थान एवं जागृति समिति संस्था के तत्वावधान में मंगलवार को श्रीरामसर गणेश बाल मंदिर स्कूल में भामाशाह, मजदूर डायरी शिविर लगाया। इसमें लगभग डेढ़ सौ महिलाएं व मजदूर लाभान्वित हुए।
संस्था की सचिव आरती आचार्य ने बताया शिविर में गरीब, पिछड़ी महिलाओं और मजदूर, जो जानकारी के अभाव में भामाशाह कार्ड व मज़दूर डायरी नही बनवा पाए उनके कार्ड व डायरी बनाए गए। आगामी दिनों में भी संस्था द्वारा अनेक आयोजन कर महिलाओं, बच्चों, वृद्धजनों के हितों को ध्यान में रखते हुए शिविर के माध्यम से राज्य सरकार की लाभकारी योजनाओं का लाभ दिलवाया जाएगा। शिविर में जेठानंद व्यास, रामेंद्र हर्ष, देवेंद्र आचार्य, रामस्वरूप, सुशीला बोड़ा, जयश्री राजावत, अनु सुथार, सोनू ओझा, गीता पुरोहित, अनुराधा रंगा, भारती पुरोहित आदि ने सेवाएं दी।
जरूरतमंदों के लिए कार्ड व डायरी बनाने का उठाया बीड़ा
- Advertisment -