Wednesday, May 14, 2025
Hometrendingराजस्‍थान में बारिश का सिलसिला जारी, इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

राजस्‍थान में बारिश का सिलसिला जारी, इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर abhayindia.com प्रदेश में कई जिलों में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित होने लगा है। राजधानी जयपुर में रविवार को भी बारिश का सिलसिला जारी रहा। सुबह की शुरूआत रिमझिम बौछारों से हुई। बाद में हालांकि दस बजे धूप निकल गईलेकिन इसके बाद करीब एक बजे शुरू हुआ बारिश का सिलसिला रात तक चलता रहा।

प्रदेश में जोधपुरबारांकोटाबीकानेर में भी रविवार को बारिश हुई। इस बीच मौसम विभाग ने पूर्वी राजस्थान के अजमेरबांसवाड़ाबारांभीलवाड़ाबूंदीचित्तौड़गढ़ डूंगरपुरजयपुरझालावाड़कोटाप्रतापगढ़राजसमंदसवाईमाधोपुरसिरोहीउदयपुर में भारी बरसात की चेतावनी जारी की है। वहींपश्चिमी राजस्थान के बाड़मेरजैसलमेरजालौरजोधपुरनागौर पाली में भारी बारिश की चेतावनी है। इसी तरह बारांबांसवाड़ाभीलवाड़ाबूंदीचित्तौड़गढ़राजसमंदटोंकमें भारी से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

बीकानेर में नोखा कस्बे ओर गांवों में सुबह 6 बजे शुरू हुई मूसलाधार बारिश दोपहर तक जारी रही। इससे निचली बस्तियों में पानी भर गया। राष्ट्रीय राजमार्ग 89 पर भी पानी भर गया। कानपुराजोरावरपुरावेयर हाऊस गोदाममोहनपुराउगमपुरा क्षेत्र में घरो में पानी भर गया। लोग घरों से राजस्‍थान में बारिश का सिलसिला जारीइन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी।

जयपुर। प्रदेश में कई जिलों में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित होने लगा है। राजधानी जयपुर में रविवार को भी बारिश का सिलसिला जारी रहा। सुबह की शुरूआत रिमझिम बौछारों से हुई। बाद में हालांकि दस बजे धूप निकल गईलेकिन इसके बाद करीब एक बजे शुरू हुआ बारिश का सिलसिला रात तक चलता रहा।

प्रदेश में जोधपुरबारांकोटाबीकानेर में भी रविवार को बारिश हुई। इस बीच मौसम विभाग ने पूर्वी राजस्थान के अजमेरबांसवाड़ाबारांभीलवाड़ाबूंदीचित्तौड़गढ़ डूंगरपुरजयपुरझालावाड़कोटाप्रतापगढ़राजसमंदसवाईमाधोपुरसिरोहीउदयपुर में भारी बरसात की चेतावनी जारी की है। वहींपश्चिमी राजस्थान के बाड़मेरजैसलमेरजालौरजोधपुरनागौर पाली में भारी बारिश की चेतावनी है। इसी तरह बारांबांसवाड़ा,भीलवाड़ाबूंदीचित्तौड़गढ़राजसमंदटोंकमें भारी से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

बीकानेर में नोखा कस्बे ओर गांवों में सुबह 6 बजे शुरू हुई मूसलाधार बारिश दोपहर तक जारी रही। इससे निचली बस्तियों में पानी भर गया। राष्ट्रीय राजमार्ग 89 पर भी पानी भर गया। कानपुराजोरावरपुरावेयर हाऊस गोदाममोहनपुराउगमपुरा क्षेत्र में घरो में पानी भर गया।

गणेश धोरा मंदिर सड़क से जुड़ेगा, लक्ष्मीनाथ मंदिर में लगेगा आधुनिक साउंड सिस्‍टम

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular