Thursday, May 2, 2024
Hometrendingराजस्‍थान में बारिश अब "ब्रेक" के बाद, इन इलाकों में होगी हल्‍की...

राजस्‍थान में बारिश अब “ब्रेक” के बाद, इन इलाकों में होगी हल्‍की…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान में बारिश का दौर अब थमने जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, बारिश का ब्रेक तीन अगस्‍त रह सकता है। हालांकि, इस दौरान कुछ जगहों पर हल्‍की बारिश होने की संभावना है।

विभाग के अनुसार, मानसून की ट्रफ दक्षिण से उत्तर की तरफ स्थानांतरित होने से बारिश की गतिविधियों पर असर पड़ सकता है। इस बीच, शुक्रवार को पूर्वी राजस्थान के अजमेर, कोटा, भरतपुर, जयपुर, भरतपुर तथा उदयपुर संभाग तथा पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग के कुछ इलाकों में इस दौरान छितराई बारिश होने की संभावना है।

इधर, स्काई मेट वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, राजस्‍थान में बारिश की गतिविधियां तीन अगस्त तक कमजोर रहेगी। पश्चिमी हिमालय पर आने वाले एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के असर से मानसून की ट्रफ उत्तर की ओर चली गई है। जो गंगानगर, नारनौल, आगरा, प्रयागराज, रांची, कोलकाता से होते हुए मणिपुर की ओर जा रही है। माना जा रहा है कि मानसून की ट्रफ तीन अगस्त के बाद फिर दक्षिण की तरफ लौटेगी। इसके बाद राजस्थान में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो सकता है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular