Sunday, May 5, 2024
Hometrendingराजस्‍थान के कई इलाकों में हुई बारिश, ओले गिरे, फसलों को हुआ...

राजस्‍थान के कई इलाकों में हुई बारिश, ओले गिरे, फसलों को हुआ नुकसान

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान में मौसम ने अचानक करवट बदल ली है। प्रदेश के कई इलाकों में आज बारिश हुई तथा कहीं-कहीं ओले भी गिरे। ओले गिरने से फसलों को नुकसान होने की आशंका है। आपको बता दें कि मौसम विभाग ने आज और कल बारिश और ओले गिरने का अलर्ट जारी कर रखा है।

विभाग के अनुसार, आज मौसम में बदलाव का प्रभाव जयपुर, कोटा, अलवर, झालावाड़, झालरापाटन, भरतपुर सहित कई इलाकों में रहा। इन इलाकों में तेज हवाओं के साथ ओले गिरे। वहीं, हल्‍की से मध्‍यम बारिश भी हुई। ग्रामीण क्षेत्रों में कई जगह जोरदार बारिश होने से फसलों में नुकसान हुआ। सबसे ज्यादा नुकसान धनिया में बताया जा रहा है। झालरापाटन में बेर के आकर के ओले गिरे। इन दिनों सरसों व धनिया की फसल किसान काटने में लगे हुए है, ऐसे में सरसों व धनिया में काफी नुकसान हुआ है।

अलवर जिले में शुक्रवार को मौसम ने एक बार फिर पलटा खा गया। दोपहर में मौसम ने पलटा खाया और शाम को तेज हवा के साथ बारिश हुई। हवा की रफ्तार करीब 15 किमी प्रतिघंटा के आसपास रही। जिले के पिनान और रैणी में हल्की ओलावृष्टि भी हुई। बारिश और तेज हवा के चलते शहर के ज्यादातर इलाकों में बिजली गुल हो गई।

आपको बता दें कि खेतों में गेहूं और जौ की खेती में भी किसानों की ओर से सिंचाई चल रही है। ऐसी स्थिति में बारिश के साथ चलने वाली तेज हवा गेहूं और जौ की फसल को नुकसान पहुंचा सकती है।

इन जिलों में अलर्ट जारी...

1 मार्च को : बाड़मेर, जालोर, जोधपुर, नागौर, सीकर, अजमेर, जयपुर, भीलवाड़ा, टोंक, बूंदी, कोटा, झालावाड़, बारां, सवाई माधोपुर, करौली, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर में येलो अलर्ट है।

2 मार्च को : बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, नागौर, सीकर, जयपुर, अजमेर, पाली, जालोर, सिरोही, राजसमंद, भीलवाड़ा, टोंक, सवाई माधोपुर, बूंदी, कोटा, बारा में येलो अलर्ट है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular