








जयपुर Abhayindia.com प्रदेश में बारिश का दौर आज भी जारी रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में हल्के से मध्यम बारिश तथा दक्षिणी राजस्थान के कोटा, उदयपुर संभाग के जिलों व आसपास में भारी बारिश की संभावना है। इसी तरह पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर व बीकानेर संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार है। हालांकि जोधपुर संभाग के जिलों में भी एक-दो स्थानों पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
इस बीच, प्रदेश में रविवार को भी कई इलाकों में जमकर मेघ बरसे। जयपुर में 34.0 मिमी बारिश दर्ज की गई। धौलपुर में करीब डेढ़ घंटे में 110 मिमी पानी बरसा। कोटा बैराज के दो गेट खोलकर 6213 क्यूसेक पानी की निकासी की गई। बीकानेर में भी जमकर बारिश हुई। शाम साढ़े पांच बजे तक 50 एमएम बारिश दर्ज की गई।





