Saturday, April 27, 2024
Hometrendingरेलवे: चार ट्रेनों में कोच की अस्थायी बढ़ोत्तरी...

रेलवे: चार ट्रेनों में कोच की अस्थायी बढ़ोत्तरी…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने चार ट्रेनों में अस्थायी कोच की बढ़ोत्तरी की है।

मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी गौरव गौड़ के अनुसार ट्रेन संख्या 09027/09028, बान्द्रा टर्मिनस-जम्मूतवी-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन में बान्द्रा टर्मिनस से 06 मार्च को एवं जम्मूतवी से 08 मार्च को 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी कोच की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है। ट्रेन संख्या 02949/02950, बान्द्रा टर्मिनस-दिल्ली सराय रोहिल्ला-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन में बान्द्रा टर्मिनस से 03 मार्च को एवं दिल्ली सराय रोहिल्ला से 04 मार्च को 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी कोच, ट्रेन संख्या 02965/02966, बान्द्रा टर्मिनस-भगत की कोठी-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल में बान्द्रा टर्मिनस से 05 मार्च को एवं भगत की कोठी से 06 मार्च को 01 द्वितीय शयनयान कोच, ट्रेन संख्या 09055/09056, वलसाड-जोधपुर-वलसाड स्पेशल में वलसाड से 02 से 30 मार्च तक एवं जोधपुर से 03 से 31 मार्च तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी कोच की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।

इस ट्रेन का यहां नहीं होगा ठहराव...

हिसार-जयपुर स्पेशल ट्रेन का गैटोर जगतपुरा स्टेशन पर ठहराव अस्थाई तौर पर समाप्त किया गया है। ट्रेन संख्या 09792, हिसार-जयपुर स्पेशल ट्रेन का 02 मार्च से गैटोर जगतपुरा स्टेशन पर ठहराव अस्थाई तौर पर समाप्त किया जा रहा है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular