Monday, April 7, 2025
Hometrendingरेलवे : ट्रेनों में बढ़ाए अस्थाई कोच, मिलेगी यात्रियों को राहत...

रेलवे : ट्रेनों में बढ़ाए अस्थाई कोच, मिलेगी यात्रियों को राहत…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए बीकानेर-दादर ट्रेन में अतिरिक्त कोच की अस्थायी बढ़ोत्तरी की है।

उत्तर पश्चिमी रेलवे बीकानेर मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक अनिल रैना के अनुसार ट्रेन संख्या 04707/04708, बीकानेर-दादर-बीकानेर स्पेशल ट्रेन में बीकानेर से 29 मई से 01 जून तक एवं दादर से 30 मई से 02 जून तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी कोच की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।

इस ट्रेन का बदला समय

लालगढ़ स्टेशन से चलने वाली ट्रेन सख्या 05910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ स्पेशल ट्रेन के यात्री समय सारिणी में स्थाई रूप से आंशिक परिवर्तन किया गया है। वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक अनिल रैना के अनुसार यह ट्रेन न्यूजलपाईगुड़ी स्टेशन पर अब शाम 05:30 पर पहुंचेगी और अब 05:40 में रवाना होगी। जलपाईगुड़ी रोड पर 06:16 बजे पहुंचकर 06:18 बजे रवाना होगी, धुपगुड़ी पर 07:01 बजे पहुंचकर 07:04 बजे रवाना होगी, न्यूकूचबिहार पर09:07 बजे पहुंचकर रात 09:12 बजे रवाना होगी, कामाख्या पर मध्य रात्रि 02.05 बजे आकर 02.10 बजे रवाना होगी।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular