





बीकानेर Abhayindia.com हरिद्वार में प्रस्तावित कुंभ मेले के लिए बीकानेर रेलवे मंडल की एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन बीकानेर-हरिद्वार-बीकानेर 13 जनवरी से चलाई जाएगी। यह ट्रेन वाया चूरू, हिसार, रोहतक अंबाला होकर संचालित की जाएगी।
आगामी हरिद्वार महाकुंभ 2021 को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे बीकानेर मंडल पर 01 जोड़ी स्पेशल ट्रेन का संचालन कर रहा है।
वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक के अनुसार ट्रेन संख्या 04717, बीकानेर-हरिद्वार स्पेशल ट्रेन 13 जनवरी से अग्रिम आदेशों तक बीकानेर से 11:25 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 03:20 बजे आगमन करेगी।
इसी प्रकार ट्रेन संख्या 04718, हरिद्वार-बीकानेर स्पेशल ट्रेन 14 जनवरी से अग्रिम आदेशों तक हरिद्वार से शाम 04:45 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 07:50 बजे बीकानेर पहुंचेगी। यह ट्रेन वाया श्रीडूंगरगढ़, चूरू, हिसार, रोहतक, कुरूक्षेत्र, अम्बाला कैंट एवं सहारनपुर होकर संचालित होगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे पर यह रेलसेवा श्रीडूंगरगढ, रतनगढ, चूरू, सादुलपुर, हिसार, भिवानी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।





