अभय इंडिया डेस्क.
भारतीय रेलवे में नौकरी चाहने वालों की लिए एक अच्छी खबर आई है। रेलवे ने असिस्टेंट लोको पायलट और टेक्निशियन के 26 हजार 502 पदों पर भर्ती की घोषणा की है। इन पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। नियमों के मुताबिक अभ्यर्थी एक से ज्यादा आवेदन नहीं दे सकेंगे। ऐसा करने पर उनको भर्ती प्रक्रिया से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। आवेदन की प्रक्रिया तीन फरवरी 2018 से शुरू हो चुकी है, जबकि अंतिम तिथि 5 मार्च 2018 निर्धारित है।
असिस्टेंट लोको पायलट पद के लिए शैक्षणिक योग्यता दसवीं कक्षा उत्तीर्ण के साथ आईटीआई ट्रेड्स है। अभ्यर्थियों की आयु कम से कम 18 साल और अधिकतम 28 साल होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणियों को सरकारी नियमों के मुताबिक उम्र में छूट दी जाएगी।