Wednesday, May 8, 2024
Hometrendingरेलवे: यात्रीभार को देखते हुए २० स्पेशल ट्रेनों के संचालन अवधि में...

रेलवे: यात्रीभार को देखते हुए २० स्पेशल ट्रेनों के संचालन अवधि में किया विस्तार, मिलेगी राहत…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com रेलवे ने अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए 20 त्योहार स्पेशल ट्रेनों के संचालन अवधि में विस्तार किया है। ताकि यात्रियों को राहत मिल सके।

उत्तर पश्चिमी रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकरी गौरव गौड़ के अनुसार अजमेर-दादर-अजमेर त्रि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन अजमेर से अब 03 फरवरी से 31 मार्च तक (25 ट्रिप) एवं दादर से 04 फरवरी से 01 अप्रैल तक (25 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है। इसी तरह श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन श्रीगंगानगर से अब 01 फरवरी से 31 मार्च तक (59ट्रिप) एवं बान्द्रा टर्मिनस से 03 फरवरी से 02 अप्रैल तक (59 ट्रिप),

बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस- साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन बीकानेर से 01 फरवरी से 29 मार्च तक (09 ट्रिप) एवं बान्द्रा टर्मिनस से 02 फरवरी से 30 मार्च तक (09 ट्रिप), बीकानेर-दादर द्वि-साप्ताहिक ट्रेन बीकानेर से 02 फरवरी से 30 मार्च तक (17 ट्रिप) एवं दादर से 03 फरवरी से 31 मार्च तक (17 ट्रिप), जयपुर-पुणे- द्वि-साप्ताहिक ट्रेन जयपुर से 02 फरवरी से 30 मार्च तक (17 ट्रिप) एवं पुणे से 03 फरवरी से 31 मार्च तक (17 ट्रिप), भगत की कोठी-दादर द्वि-साप्ताहिक ट्रेन भगत की कोठी से 01 से 25 फरवरी तक (08 ट्रिप) एवं दादर से 02 से 26 फरवरी तक (08 ट्रिप), उदयपुर सिटी-न्यूजलपाईगुडी- साप्ताहिक उदयपुर सिटी से 06 से 27 फरवरी तक (04 ट्रिप) एवं न्यूजलपाईगुडी से 08 फरवरी से 01 मार्च तक (04 ट्रिप), जोधपुर-वाराणसी त्रि-साप्ताहिक ट्रेन जोधपुर से 01 से 27 फरवरी तक (12 ट्रिप) एवं वाराणसी से 01 फरवरी से 01 मार्च तक (13 ट्रिप),

जोधपुर-वाराणसी- त्रि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन जोधपुर से 02 से 28 फरवरी तक (12 ट्रिप) एवं वाराणसी से 02 से 28 फरवरी तक (12 ट्रिप), ट्रेन संख्या 04866/04865, जोधपुर-वाराणसी-जोधपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन जोधपुर से 03 से 24 फरवरी तक (04 ट्रिप) एवं वाराणसी से 04 से 25 फरवरी तक (04 ट्रिप), बीकानेर-कोलकाता- साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन बीकानेर से 04 से 25 फरवरी तक (04 ट्रिप) एवं कोलकाता से 05 से 26 फरवरी तक (04 ट्रिप),जयपुर-दौलतपुर चौक-जयपुर त्रि-साप्ताहिक स्पेशल

ट्रेन जयपुर से 02 से 28 फरवरी तक (12 ट्रिप) एवं दौलतपुर चौक से 03 फरवरी से 01 मार्च तक (12 ट्रिप), ट्रेन संख्या 02458/02457, बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर प्रतिदिन सुपरफास्ट स्पेशल ट्रे को बीकानेर से 01 से 28 फरवरी तक (28 ट्रिप) एवं दिल्ली सराय रोहिल्ला से 02 फरवरी से 01 मार्च तक (28 ट्रिप), ट्रेन संख्य 04712/04711, श्रीगंगानगर-हरिद्वार-श्रीगंगानगर(रोजाना)स्पेशल श्रीगंगानगर से 01 से 28 फरवरी तक (28 ट्रिप) एवं हरिद्वार से 01 से 28 फरवरी तक (28 ट्रिप),दिल्ली-बठिण्डा-दिल्ली स्पेशल दिल्ली से 01 से 28 फरवरी तक (28 ट्रिप) एवं बठिण्डा से 01 से 28 फरवरी तक (28 ट्रिप), ट्रेन संख्या 02471/02472, श्रीगंगानगर-दिल्ली-श्रीगंगानगर स्पेशल श्रीगंगानगर से 01 से 28 फरवरी तक (28 ट्रिप) एवं दिल्ली से 01 से 28 फरवरी तक (28 ट्रिप),

ट्रेन संख्या 04888/04887, बाडमेर-ऋषिकेश-बाडमेर (रोजाना) बाड़मेर से 01 से 28 फरवरी तक (28 ट्रिप) एवं ऋषिकेश से 02 फरवरी से 01 मार्च तक (28 ट्रिप), अजमेर-अमृतसर द्वि-साप्ताहिक अजमेर से 04 से 27 फरवरी तक (08 ट्रिप) एवं अमृतसर से 02 से 25 फरवरी तक (08 ट्रिप), अजमेर-अमृतसर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल अजमेर से 01 से 24 फरवरी तक (08 ट्रिप), एवं अमृतसर से 05 से 28 फरवरी तक (08 ट्रिप)ट्रेन संख्या 02988/02987, अजमेर-सियालदाह- (प्रतिदिन) ट्रेन का अजमेर से 01 फरवरी से 31 मार्च तक (59 ट्रिप) एवं सियालदाह से 02 फरवरी से 01 अप्रैल तक (59 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है।

यह हो रखी है रद्द…

रेलवे के अनुसार ट्रेन संख्या 09611/09614, अजमेर-अमृतसर-अजमेर द्विसाप्ताहिक स्पेशल ट्रेन एंव ट्रेन संख्या 02988/02987, अजमेर-सियालदाह-अजमेर प्रतिदिन सुपरफास्ट ट्रेन को कोहरे के कारण रद्द किया गया था, उस अवधि के बाद संचालित की जाएगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 09613/09612, अजमेर-अमृतसर-अजमेर द्विसाप्ताहिक स्पेशल किसान आंदोलन के कारण रद्द चल रही है, उस अवधि के बाद संचालित की जाएगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular