








बीकानेर Abhayindia.com उत्तर पश्चिमी रेलवे बीकानेर मंडल के स्वास्थ्य केन्द्र में शुक्रवार को चिकित्सा शिविर लगाया गया।
इसमें कोराना की संभावित तीसरी लहर के रोकथाम एवं बचाव के लिए 0 से 18 वर्ष के बच्चों एवं उनकी माताओ की स्वास्थ्य जांच की गई।
इसमें बाल एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ गौरव मीना एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ.स्वेता चौधरी ने अपनी सेवाएं प्रदान की।
वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक अनिल रैना के अनुसार शिविर में 58 बच्चें और 25 माताओं के स्वस्थ्य की जांच की गई। दवाइयों का वितरण किया गया। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ.रमेश मांझी के अनुसार 10 जुलाई को स्पेशल ट्रेेन से लालगढ़ से फलोदी तक प्रत्येक स्टेशन पर कार्यरत कमचारियों के परिवार की स्वास्थ्य की जांच की जाएगी।
बीकानेर Abhayindia.com अनियमतताएं पाए जाने के बाद 3 मेडिकल स्टोर के अनुज्ञापत्र निलंबित किए गए हैं।
औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक सुभाषचंद्र मुटनेजा ने बताया कि कालू रोड लूणकरणसर स्थित श्री गणपति मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर एवं नापासर स्थित मोहता मेडिकोज एण्ड जनरल स्टोर के अनुज्ञापत्र 14 से 15 जुलाई तक तथा गोगागेट स्थित झलक मेडिकल एजेन्सी के अनुज्ञापत्र 14 से 16 जुलाई तक के लिए निलम्बित किए गए हैं।





