जयपुर (अभय इंडिया न्यूज)। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने विधानसभा में मिली जीत किसानों, युवाओं को समर्पित करते हुए कहा कि मालिक जनता, युवा और किसान हैं, हमारे दरवाजे राज्य के कमजोर लोगों के लिए हमेशा खुले हैं। मैं हिन्दुस्तान के युवाओं, किसानों से कहता हूं कि वे बैकफुट पर न खेलें, फ्रंटफुट पर आकर खेलें। राहुल ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी बैकफुट पर खेलते हैं। वे वादे करते हैं कि युवाओं को रोजगार देंगे, लेकिन जब मौका आता है तो वे बैकफुट पर खेलते हैं।
राहुल ने यहां विद्याधरनगर में किसान रैली को संबोधित करते हुए लोकसभा चुनाव का शंखनाद किया। इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने हवाई अड्डे पर राहुल की अगवानी की। राज्य में कांग्रेस सरकार आने के बाद राहुल का यह पहला राजनीतिक कार्यक्रम है।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि राफेल की जांच होनी चाहिए। इसमें जेपीसी होनी चाहिए, क्योंकि एचएएल को परे कर दिया। उन्होंने कहा कि ढाई घंटे तक निर्मला सीतारमण कोई जवाब नहीं दे पाईं। राहुल ने कहा है कि दो दिन में राजस्थान की सरकार ने कर्जा माफ करके दिखा दिया, 10 दिन नहीं लगे। राजस्थान, मध्यप्रेदश और छत्तीसगढ़ की जनता ने नरेंद्र मोदी को संदेश दिया है कि उन्हें पूरे हिंदुस्तान का कर्जा माफ करना ही पड़ेगा।
किसान रैली में राहुल गांधी का भाषण भी पूरी तरह लोकसभा चुनाव के सियासी रंग में रंगा हुआ है। सीएम अशोक गहलोत और डिप्टी सीएम सचिन पायलट भी इस मुद्दे पर खुलकर बयान दे चुके हैं कि राजस्थान सहित कांग्रेस शासित प्रदेशों में किसान कर्ज माफी होने के बाद अब केंद्र कर्ज माफ करे।
हल, चरखा भेंट किया
किसान रैली में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडे ने राहुल गांधी को कृषि कार्य में काम आने वाला यंत्र हल और सीएम अशोक गहलोत ने चरखा भेट किया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने राहुल को राजस्थानी साफा पहनाया। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने सूत की माला पहनाकर राहुल गांधी का स्वागत किया।
….इस मामले में पायलट ने गहलोत और वसुंधरा दोनों को पछाड़ा, चर्चा हुई तेज
सिंह पर सवार होकर आएगी संक्रांति, इन राशियों के लिए रहेगी फलदायी…
राजस्थानी सिनेमा के दिन फिरेंगे, मंत्री कल्ला ने दिया ये आश्वासन…
Rajasthan gets sudden increase in Unemployment, these are the biggest reasons…!