बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को यहां साफ–साफ शब्दों में ऐलान कर दिया कि कांग्रेस में पैराशूट से उम्मीदवार नहीं उतारे जाएंगे। उन्होंने कहा कि दूसरी पार्टियों से कांग्रेस में आने वालों को टिकट नहीं दिया जाएगा। उन्हें पहले पांच साल पार्टी में काम करना होगा। उन्होंने कहा कि जो पैराशूट लेकर कांग्रेस में आते हैं वो धागा राहुल गांधी काट देगा। कांग्रेस की विचारधारा को आगे बढ़ाने कार्यकर्ताओं के टिकट में प्राथमिकता दी जाएगी। राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए बीकानेर संभाग से प्रचार का बिगुल बजाने बुधवार को बीकानेर पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी में जिले के युवा चेहरों से जोशीले अंदाज में मिले।
मेडिकल कॉलेज मैदान में उमड़ी भीड़ की ओर इशारा करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि युवा काम करना चाहते हैं, लेकिन सरकार ने युवा शक्ति के हाथों में हथकड़ी डाल रखी है। देश का युवा भटकाव के रास्ते पर है। राहुल ने कहा आज युवा रोजगार चाहता है न कि चीन से मुकाबला करना चाहता है। वैसे भी हकीकत यह है कि आज चीन 24 घंटे में 50 हजार युवाओं को रोजगार देता है और हमारी सरकार मात्र 450 युवाओं को ही रोजगार दे पा रही है।
राहुल ने कहा कि जो पार्टी एक करोड़ रोजगार हर साल देने का वादा करके सत्ता में आई, उसके राज में रोजगार ही खत्म हो गए। भारत के युवाओं को रोजगार चाहिए, लेकिन मेक इन इंडिया के तहत राजस्थान में कौनसी फैक्ट्रियां खुल गई। भारत का युवा भी चाहता है कि देश के लिए काम करे पर आज उसके पास रोजगार के नाम पर सिर्फ वादे है।
https://abhayindia.com/rahul-modi-and-vasundhara-lashed-with-excited-crowd/
https://abhayindia.com/snatched-money-from-your-pocket-and-put-into-anil-ambanis-pocket-rahul/
https://abhayindia.com/rahuls-bikaner-tour-rally-of-congressmen-reaching-for-rally-know-the-latest-updates/