अभय इंडिया डेस्क.
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को राजधानी दिल्ली में कार्यकर्ताओं की बैठक ली। बैठक के दौरान राहुल ने राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की जमकर तारीफ की और यहां तक कह दिया कि युवाओं को इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए, क्योंकि ये ‘लाखों में एक’ है।
कांग्रेस की समन्वय समिति की हुई इस बैठक में राहुल गांधी ने गहलोत को तवज्जो देते हुए एकबार फिर से उनका कद बढ़ा दिया है। राहुल गांधी ने गहलोत को प्रेरणा पुंज बताते हुए कहा कि गहलोत पार्टी के लिए प्रेरणा पुंज है, क्योंकि वो गांधीवादी विचारधारा के हैं। राहुल ने कहा कि राजनीति में हर किसी को गहलोत से प्रेरणा लेनी चाहिए।
राहुल गांधी बोले- ‘लाखों में एक’ है राजस्थान का यह नेता
- Advertisment -