Sunday, October 27, 2024
Hometrendingआरजेएस-2024 में हनुमानगढ़ की राधिका बंसल टॉपर, बीकानेर से क्‍या है कनेक्‍शन,...

आरजेएस-2024 में हनुमानगढ़ की राधिका बंसल टॉपर, बीकानेर से क्‍या है कनेक्‍शन, पहुंचने पर होगा सम्‍मान…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर/बीकानेर। Abhayindia.com राजस्थान हाई कोर्ट ने राजस्थान ज्यूडिशियल सर्विस (RJS) परीक्षा-2024 का परिणाम घोषित कर दिया है। इसमें जनरल कैटेगरी की हनुमानगढ की राधिका बंसल ने टॉप किया है। आपको बता दें कि राधिका बंसल बीकानेर नगर निगम में कनिष्ठ विधि अधिकारी पद पर कार्यरत है।

मेयर सुशीला कंवर ने सोशल मीडिया के माध्यम से राधिका को बधाई दी है। मेयर ने कहा राधिका के निवास स्थल हनुमानगढ़ के साथ बीकानेर के लिए भी गौरव का विषय है। राधिका के बीकानेर आगमन पर निगम में स्वागत एवं सम्मान कार्यक्रम आयोजित होगा।

टॉप- 10 में 9 लड़कियां

टॉप 10 में 9 केवल लड़कियां हैं। वहीं, टॉप 20 में 16 लड़कियां हैं। राधिका बंसल, तनुराग सिंह चौहान, प्रामा चौधरी, आर्ची गुप्ता, दीपिका कचोलिया, आशिका जैन, लवली चांदनी, प्रियंका बाजपेयी, राजनंदिनी लोढ़ा और शिवामी शर्मा, श्रेया गोयल, रेखा चौधरी, अंशिका, उर्वी पांडे, हितेन जोशी, दीपांजिल जादौन, ईशा शर्मा, राघवेंद्र दाधीच, इशपाल सिंह, आशा शर्मा ने शीर्ष 20 में जगह बनाई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular