Monday, December 23, 2024
Homeबीकानेरभ्रमण पथ पर मचेगी 'राधे-राधे...' की धूम, प्रहरी होंगे सम्मानित

भ्रमण पथ पर मचेगी ‘राधे-राधे…’ की धूम, प्रहरी होंगे सम्मानित

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। म्यूजियम सर्किल स्थित वृद्धजन भ्रमण पथ के मैदान पर रविवार शाम चार बजे से 6 बजे तक स्वच्छता प्रहरी संस्थान का स्वच्छता उत्सव व सम्मान समारोह आयोजित होगा। संस्थान के संस्थापक व अध्यक्ष मोहर सिंह यादव के अनुसार इसमें विगत साढ़े तीन वर्षो से बीकानेर में स्वच्छता के क्षेत्र में कार्य कर रहे स्वच्छता प्रहरी संस्थान के समर्पित स्वच्छता प्रहरियों का सम्मान किया जाएगा तथा 2 अक्टूबर 2014 को स्थापित इस संस्थान की विगत तीन वर्षो में बीकानेर तथा आस-पास केे क्षेत्रों में स्वच्छता में योगदान से आमजन को अवगत करवाया जाएगा।

विगत एक माह से स्वच्छता प्रहरी संस्थान नगर निगम बीकानेर के साथ संयुक्त रूप से स्वच्छता उत्सव का आयोजन कर रहा है जिसमें की गई विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी जाएगी तथा उसमें भागीदारी निभाने वाले संस्थानों व व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा स्वच्छता प्रहरी की महिला विंग की शुरूआत होगी। संस्थान के द्वारा जन सहयोग से चलाई जाने वाली कचरा संग्रहण टैक्सी जो ‘राधे-राधे टैक्सीÓ के नाम से बीकानेर में अपनी प्रमुख पहचान बना चुकी है, की सभी 21 टैक्सियों की रवानगी रविवार शाम भ्रमण पथ से की जाएगी। ये राधे-राधे कचरा संग्रहण वाहन बीकानेर के लगभग 60 प्रतिशत हिस्से से घरों से कचरा संग्रहण करते हैं। जनसहयोग से बिना सरकारी सहायता के द्वारा विगत तीन वर्षो से चल रहा कचरा संग्रहण का यह स्वच्छता प्रहरी संस्थान का कार्यक्रम देश भर में एक अनूठा उदाहरण है। कार्यक्रम में नगर निगम, बीकानेर जिला प्रशासन, नगर विकास न्यास, प्रमुख समाजसेवी संगठनों, विश्वविद्यालय व निजी संस्थानों के प्रमुखों व समाजसेवियों को आमंत्रित किया गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular