Sunday, April 20, 2025
Homeबीकानेरदो पक्षों में पथराव के बाद चौखूंटी क्षेत्र में आरएसी तैनात

दो पक्षों में पथराव के बाद चौखूंटी क्षेत्र में आरएसी तैनात

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। चौखूंटी ओवरब्रिज के पास रविवार रात दो समुदायों में मामूली बात को लेकर हुए झगड़े के बाद शुरू हुए पथराव से माहौल तनावपूर्ण हो गया। माहौल को शांत करने के लिए सदर, कोटगेट, नयाशहर थाना पुलिस के अलावा आरएसी के जवानों को तैनात करना पड़ा। तब जाकर रात करीब डेढ़ बजे मामला शांत हो सका।

प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो रात करीब साढ़े दस बजे दो पक्षों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच पथराव होने लग गया। इस बीच क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता अयूब कायमखानी सहित अन्य युवकों ने पुलिस नियंत्रण कक्ष और संबंधित पुलिस थानों को घटना के बारे में सूचना दी। इस पर नयाशहर थाना प्रभारी बहादुर सिंह, कोटगेट और सदर थाना पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। इसके बावजूद मामला शांत नहीं हुआ तो आरएएसी जवानों को मौके पर बुलाना पड़ा। पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को हल्का बल प्रयोग करते हुए खदेड़ दिया। बताया जाता है कि पथराव के कारण दोनों पक्षों के लोगों के चोटें आई है। पथराव करने वाले कई लोग तो शराब के नशे में धुत थे। इनमें से कुछ को पुलिस ने पकड़ भी लिया है। मौके पर सुबह तक ऐहतियात के तौर पर पुलिस का जाब्ता तैनात रखा गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular