








बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। शहर में सार्वजनिक पार्कों पर विकास के नाम पर सरकार करोड़ों रुपए खर्च कर रही है ताकि इससे पर्यावरण, सौंदर्य को बढ़ावा मिलने के साथ-साथ वो आम-अवाम के भी घूमने-फिरने के काम आ सके। पर इन्हीं पार्कों पर जब दबंग लोग अपना कब्जा जमा लेते हैं तो आम-अवाम भी इनसे किनारा कर लेता है।
शहर में नगर विकास न्यास, आवासन मंडल और नगर निगम के अधीन सैकड़ों पार्क आते हैं, लेकिन इनमें से अधिकांश पार्कों में मूलभूत सुविधाओं का नितांत अभाव है। जहां सभी सुविधाएं मौजूद है, वहां दबंगों ने अपने पैर पसार लिए है। हाल में शहरी परकोटे के भीतर जस्सोलाई क्षेत्र में स्थित व्यास पार्क को लेकर विवाद गहरा रहा है। पार्क में नियमित तौर पर आने वाले लोगों की मानें तो यहां कथित दबंग लोग अपनी मनमानी पर उतरे हुए हैं। ये पार्क में शादी-ब्याह सहित अन्य आयोजन कराने की अनुमति दे रहे हैं। इससे पार्क अपना मूल स्वरूप ही खोता जा रहा है। क्षेत्र के लोग पिछले काफी समय से इसे लेकर सिस्टम से शिकायत भी कर रहे हैं, लेकिन उनकी कोई सुनने वाला ही नहीं है।
क्षेत्र के लोगों ने बताया कि पार्कों के विकास के नाम पर अमृत अटल मिशन फॉर रेजूविनेशन एंड अर्बन ट्रांसफॉर्मेशन के तहत 1.80 रुपए मंजूर हुए थे। इस राशि से इस व्यास पार्क का भी विकास हुआ है। सरकार का धन खर्च होने के बाद भी पार्क का उपयोग कतिपय लोग निजी स्वार्थवश कर रहे हैं, इससे पर्यावरणप्रेमियों में रोष व्याप्त हो रहा है।
खाद्य वितरण प्रणाली में अब नहीं चलेगा फर्जीवाड़ा, 26 से शुरू होगा…!
संविदाकर्मियों के लिए आई बड़ी खबर, सरकार ने 10 दिन में मांगी ये रिपोर्ट….





