बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। नगर निगम आयुक्त प्रदीप गवांडे ने शुक्रवार को आरयूआईडीपी विभाग के अन्तर्गत गंगाशहर जोन क्षेत्र में सीवरेज कार्यों का निरीक्षण किया। आयुक्त ने सुजानदेसर में 20 एम.एल.डी. के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, काली माता मंदिर के पास पम्पिंग स्टेशन, गंगाशहर टंकी के पास टे्रंचलैस पद्धति से पाइप लाइन डालने तथा बोथरा चौक में सीवर लाइन डालने के बाद किये जा रहे सड़क संधारण के कार्यों का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान आरयूआईडीपी के अधिशाषी अभियंता डी. के. मित्तल द्वारा अवगत करवाया गया कि आज दिनांक तक सीवर लाइन डालने का कार्य लगभग 60 किलोमीटर, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का कार्य लगभग 06 प्रतिशत तथा सीवेज पम्पिंग स्टेशन का कार्य मात्र 20 प्रतिशत ही हो पाया है तथा कार्य प्रगति की गति काफी धीमी है। कार्य की धीमी गति के कारण निर्माण कर रही एजेन्सी पर 3 करोड़ की शास्ति लगाई गई है।
आयुक्त द्वारा वर्तमान में सीवरेज कार्य की धीमी गति पर असंतोष जताते हुए कार्य को यथासंभव तय सीमा में पूर्ण करने के साथ-साथ निर्माण कार्यों की गुणवत्ता बनाये रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश आरयूआईडीपी के अधिकारियों को दिये। आयुक्त ने चल रहे निर्माण कार्यों को गति देने के साथ आमजन की समस्याओं का निवारण को प्राथमिकता से करने के लिए अधिकारियों तथा निर्माण कम्पनी के प्रबन्धक को निर्देशित भी किया।
निरीक्षण के दौरान आयुक्त के साथ आरयूआईडीपी के अधिशाषी अभियंता डी. के. मित्तल, नगर निगम के अधिशाषी अभियंता संजय माथुर, कन्सलटेन्सी फर्म के राजकुमार दुग्गड़, निर्माण कम्पनी के प्रबंधक रौनक सुथारिया तथा विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
बीकानेर पुलिस खोलेगी हथियार तस्करी के बड़े राज, अपराधियों में खलबली…