Monday, December 23, 2024
Homeबीकानेरपुष्करणा महिला समाज मेले में हुई जमकर खरीदारी

पुष्करणा महिला समाज मेले में हुई जमकर खरीदारी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। महिलाएं कुछ सोचें तो उसे हकीकत में भी बदल सकती है, ऐसा ही साबित किया है बीकानेर की पुष्करणा समाज की महिलाओं ने। यहां पुष्करणा भवन में इन महिलाओं ने एक व्यापारिक मेला आयोजित किया है। इसके पहले ही दिन सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे और जमकर खरीदारी भी की।

पुष्करणा महिला मंडल की ओर से आयोजित इस मेले में रेडिमेड्स, खाद्य सामग्री, राखियां, भगवान के वस्त्र, साडिय़ां, हर्बल उत्पाद, घर के सजावटी सामान सहित अनेक सामान बिक्री के लिए उपलब्ध है। मेले का उद्घाटन समाजसेवी राजेश चूरा ने किया।

महिला मंडल की अध्यक्ष अर्चना थानवी ने बताया कि मेला रविवार रात तक चलेगा। मेले के लिए न सिर्फ पुष्करणा समाज बल्कि बाहरी समाज के लोग भी पहुंच रहे हैं। क्लब प्रवक्ता सेनुका हर्ष ने बताया कि मेले में बड़ी, पापड़ सहित कई सामान मिल रहे हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular