बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। पुष्करणा दिवस के अवसर पर आगामी 24 अगस्त को पौधारोपण किया जाएगा, साथ ही वाहन रैली भी निकाली जाएगी। अखिल भारतीय पुष्टिकर सेवा परिषद युवा प्रकोष्ठ की बैठक में यह निर्णय किया गया। बैठक में परिषद के युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट त्रिलोक नारायण पुरोहित, बीकानेर शाखा के अध्यक्ष गोविन्द जोशी, परिषद के सदस्य सुनील व्यास, अभय चंद्र व्यास, विजय बिस्सा, रामचंद्र ओझा, राहुल पुरोहित, मुरली मनोहर जोशी आदि ने आयोजन की तैयारियों पर चर्चा की।
युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एडवोकेट पुरोहित ने बताया कि 24 अगस्त को पुष्करणा दिवस के उपलक्ष्य में श्रीपुष्करणा स्कूल में सुबह पौधारोपण का आयोजन किया जाएगा, जबकि शाम को 6 बजे पुष्करणा समाज के युवाओं की ओर से वाहन रैली निकाली जाएगी। रैली मूंधड़ों के चौक से रवाना होकर हर्षो के चौक, रताणी चौक, बारह गुवाड़ चौक, नत्थूसर गेट से होते हुए भट्टोलाई तलाई पर स्थित माता उष्ट्रवाहिनी मंदिर पहुंचेगी। जहां पुष्टिकर माता उषटवाहिनी की पूजा-अर्चना की जाएगी। एडवोकेट पुरोहित ने बताया कि आगामी 2 सितम्बर को अखिल भारतीय पुष्टिकर सेवा परिषद द्वारा समाज की प्रतिभाओं का सम्मान भी किया जाएगा।
पुष्करणा महिला समाज मेले में हुई जमकर खरीदारी
बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। महिलाएं कुछ सोचें तो उसे हकीकत में भी बदल सकती है, ऐसा ही साबित किया है बीकानेर की पुष्करणा समाज की महिलाओं ने। यहां पुष्करणा भवन में इन महिलाओं ने एक व्यापारिक मेला आयोजित किया है। इसके पहले ही दिन सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे और जमकर खरीदारी भी की।
पुष्करणा महिला मंडल की ओर से आयोजित इस मेले में रेडिमेड्स, खाद्य सामग्री, राखियां, भगवान के वस्त्र, साडिय़ां, हर्बल उत्पाद, घर के सजावटी सामान सहित अनेक सामान बिक्री के लिए उपलब्ध है। मेले का उद्घाटन समाजसेवी राजेश चूरा ने किया। महिला मंडल की अध्यक्ष अर्चना थानवी ने बताया कि मेला रविवार रात तक चलेगा। मेले के लिए न सिर्फ पुष्करणा समाज बल्कि बाहरी समाज के लोग भी पहुंच रहे हैं। क्लब प्रवक्ता सेनुका हर्ष ने बताया कि मेले में बड़ी, पापड़ सहित कई सामान मिल रहे हैं।
एडवोकेट पुरोहित पुष्टिकर सेवा परिषद युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मनोनीत