Thursday, January 16, 2025
Hometrendingसोरायसिस और होम्योपैथी, जानें लक्षण और उपचार...

सोरायसिस और होम्योपैथी, जानें लक्षण और उपचार…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Bikaner. Abhayindia.com त्वचा रोग सोरायसिस में त्वचा पर लाल परतें, पपड़ी, धब्बे होते हैं। ये मुख्यत: कोहनी, घुटने, सिर, पीठ पर होते हैं। इनमें खुजली, सूजन, पीड़ा, जलन होती है। प्रतिरक्षा प्रणाली स्वस्थ त्वचा कोशिकाओं पर हमला करती है।

इसके कारण : सिरोसिस हेपेटाइटिस बी और डी, गैर-अल्कोहल स्टीटोहेपेटाइटिस (NASH), लिवर में बहुत अधिक वसा के संचय से, आनुवांशिक, किसी घटना के बाद या त्वचा पर चोट, गले में संक्रमण और दवाओं के दुष्प्रभाव से इत्यादि

इसके प्रकार : पामोप्लांटर, प्लाक, गटेट, फलेक्सुरल, वॉन जुम्बुश, पामोप्लांटर, ऐक्रोपुस्टुलोसिस, एरिथ्रोडर्मिक आदि।

होम्योपैथी न केवल सिरोसिस का इलाज करती है बल्कि आनुवांशिक प्रवृत्ति, वायरल संक्रमण, मेटाबोलिक परिवर्तन, मादक दुष्प्रभाव आदि को भी जड़ से ठीक करती है।

होम्योपैथी दवाइयाँ : Sulphur, Belladona, Psorinum, RuhsTox etc.

नोट : केवल होम्योपैथी चिकित्सक के परामर्श से ही दवाई ले। -डॉ. भाग्‍यश्री कुलरिया, कुलरिया होम्‍योपैथिक क्‍लीनिक, बीकानेर

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular