Thursday, April 17, 2025
Hometrendingप्रो. अशोक आचार्य की पंचम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा और गोष्ठी का...

प्रो. अशोक आचार्य की पंचम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा और गोष्ठी का आयोजन

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com आचार्य श्रीसांगीदास यशोदा मैया शिक्षा एवं शोध सोसायटी की ओर से प्रो. अशोक आचार्य की पंचम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा और गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्‍ठी का विषय महिला शिक्षा एवं सशक्तिकरण रखा गया।

गोष्ठी में समाजसेविका एवं पूर्व पार्षद कुसुम आचार्य ने कहा कि प्रोफेसर अशोक आचार्य महिला सशक्तिकरण एवं महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरणादायी व्यक्तित्व के रूप में सदैव याद किए जाएंगे। उनका मानना था कि एक महिला कई लोगों के जीवन में एक प्रेरणा के रूप में कार्य करती है इसलिए महिलाओं को भी वही मान सम्मान दिया जाना चाहिए जिससे उनका मनोबल बढे। शिक्षिका विनीता ने प्रोफ़ेसर अशोक आचार्य को याद करते हुए कहा कि वह सदैव नारी शक्ति को आगेबढ़ाने एवं दहेज प्रथा के खिलाफ एक उदाहरण के रूप में याद किए जाएंगे। उनका मानना था कि एक शिक्षित महिला एक परिवार को ही नहीं, बल्कि समाज को नई दिशा देती है। रामेश्वरी चौधरी ने कहा कि प्रोफेसर अशोक आचार्य के बारे में जितना भी सुना जिससे यही प्रतीत होता है कि उनको सदैव सकारात्मक और ऊर्जावान व्यक्तित्व के रूप में याद किया जाएगा। ऐसे व्यक्तित्व जो महिला सशक्तिकरण पर सदैव महिलाओं की मजबूती के लिए अच्छी सोच रखने वाले वाले हो उन्हें बीकानेर जागृत महिला संस्थान नमन करती है। नूपुर दत्ता ने कहा कि प्रोफेसर अशोक आचार्य की स्मृति में महिला जागृत संस्थान द्वारा भविष्य में भी महिला सशक्तिकरण के लिए आयोजन किए जाएंगे और उनके कार्यों को और विचारों को आमजन के बीच ले जाकर उन को सच्ची श्रद्धांजलि दी जाएगी।

कार्यक्रम के अंत मे रामेश्वरी चौधरी ने सभी उपस्थित जनों एवं ऑनलाइन उपस्थित हुए शान्ति पुरोहित, अधिवक्ता सुधा, विनीता आचार्य, नूपुर दता, अंशु सिंधी, निहारिका पटेल, खुशबू सुथार, आशा माथुर, सीमा माथुर, आरती जोशी, मंजू जोशी, रेखा व्यास, शाइन बागबान, अप्सरा बानो, मंजुलता, अंजू उपाध्याय, अंजलि खत्री आदि का आभार व्यक्त किया।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular