बीकानेर Abhayindia.com एमएसएमई मंत्रालय के अधीन संचालित एमएमएसई विकास एवं सुविधा कार्यालय जयपुर द्वारा प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत कारीगरों एवं शिल्पकारों के उत्पादों को प्रदर्शित करने के लिए राज्य स्तरीय प्रदर्शनी का आयोजन प्रस्तावित है।
जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र की महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा ने बताया कि इच्छुक पीएम विश्वकर्मा लाभार्थी जिनके पास पीएम विश्वकर्मा लाभार्थी आईडी कार्ड है, वे चौपड़ा कटला रानी बाजार, स्थित जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र में कार्यालय समय में आवेदन पत्र प्राप्त कर ई मेल आईडी [email protected] पर जमा कर सकते हैं। प्रदर्शकों का चयन समिति द्वारा किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी का उद्देश्य अपने उत्पाद और कौशल को व्यापक दर्शकों के सामने प्रदर्शित करना, संभावित ग्राहकों से जुड़ना, साथी लाभार्थियों और उद्योग विशेषज्ञों के साथ नेटवर्क बनाना व अपने उत्पादों और सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए प्रतिक्रिया और मार्गदर्शन प्राप्त करना हैं। प्रदर्शनी में पीएम विश्वकर्मा योजना के पारंपरिक व्यापार के उत्पाद प्रदर्शित किए जाएंगे, जिनमें बढई, शस्त्रकार, मूर्तिकार, पत्थर गढने वाले, मोची, खिलौना निर्माता, टोकरी और नारीयल बुनकर, माला निर्माता, दर्जी आदि शामिल हैं।