Sunday, November 17, 2024
Homeराजस्थानराजस्‍थान में प्रेशर पॉलिटिक्‍स : पायलट खेमे को जवाब देने ये नया...

राजस्‍थान में प्रेशर पॉलिटिक्‍स : पायलट खेमे को जवाब देने ये नया मोर्चा हुआ तैयार, रणनीति के लिए…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान में प्रेशर पॉलिटिक्‍स अब अपने चरम पर है। हर दिन नए समीकरण और नई रणनीति सामने आ रही है। इस बीच पायलट खेमे को माकूल जवाब देने के बसपा से कांग्रेस में आए विधायक और निर्दलीय विधायक लामबंद हो रहे हैं। इन विधायकों की आगामी 23 जून को संयुक्त बैठक प्रस्तावित की गई है।

बताया जा रहा है कि यह बैठक कांग्रेस आलाकमान पर दबाव बनाने के लिए ही की जा रही है। इस संयुक्‍त बैठक में 13 निर्दलीय विधायक तथा बसपा से कांग्रेस में आए छह विधायक शामिल होने जा रहे हैं।

आपको बता दें कि पूर्व उपमुख्‍यमंत्री सचिन पायलट भले ही छह दिन दिल्‍ली रहकर बैरंग जयपुर लौट आए हो, लेकिन राजस्‍थान प्रभारी अजय माकन की ओर से उनके संबंध में दिए गए बयान के बाद विरोधी खेमे में भी खलबली मच गई है। अजय माकन ने पायलट को पार्टी का एसेट और स्टार प्रचारक बताया है। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा था कि प्रियंका गांधी समेत कई नेताओं की सचिन पायलट से लगातार बात हो रही है। माकन ने राज्य में मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द होने की भी बात कही है। इसके बाद से गहलोत खेमे के साथ-साथ बसपा से कांग्रेस में आए विधायकों और निर्दलीय विधायकों में खलबली मच गई। 23 जून को प्रस्‍तावित 19 विधायकों की संयुक्‍त बैठक को भी इस नजरिये से देखा जा रहा है।

राजस्‍थान : अब भाजपा में “चेहरे” को लेकर चल रहे बयानों के बाण, दिल्‍ली तक गरमाया मुद्दा

राजस्‍थान : 5 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, इन 15 जिलों में भी बरसेंगे मेघ…

बीकानेर : सेटेलाइट अस्पताल के लिए स्वीकृत 70 लाख रूपये के कार्यों की निविदा जल्द होगी जारी

राजस्थान : कम्प्यूटर शिक्षकों के नए कैडर के लिए 10,453 पदों का सृजन, संविदा आधार पर आवश्यक तत्काल भर्ती के लिए स्वीकृत

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular