Monday, February 10, 2025
Hometrendingराजस्‍थान में भाजपा के जिलाध्‍यक्षों के चुनाव की तैयारी, 12 व 13...

राजस्‍थान में भाजपा के जिलाध्‍यक्षों के चुनाव की तैयारी, 12 व 13 को…

Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान भाजपा में संगठनात्‍मक चुनाव को लेकर दिग्‍गज नेताओं के बीच चल रही खींचतान के बीच बड़ी खबर आई है। पार्टी सूत्रों की मानें तो 12 व 13 फरवरी को जिलाध्‍यक्षों के चुनाव कराए जा सकते हैं। इसके लिए अंदरखाने में तैयारी भी हो गई है। आपको बता दें कि भाजपा ने प्रदेश में अब तक 27 जिलों में अध्‍यक्षों की नियुक्तियां कर दी है जबकि आपको बता दें कि जयपुर और बीकानेर सहित 17 जिलों में नियुक्तियां रूकी हुई है। इन जिलों में अब चुनाव कराने की तैयारी तेज हो गई है। बीकानेर में सुमन छाजेड़, राजेन्‍द्र पंवार, महावीर रांका, मोहन सुराणा जिलाघ्‍यक्ष के दावेदार माने जा रहे हैं।

आपको बता दें कि पार्टी के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, चुनाव प्रक्रिया फरवरी के पहले सप्ताह तक पूरी हो जानी चाहिए थी, लेकिन आपसी खींचतान के चलते पूरी नहीं हुई। संगठन महासचिव बीएल संतोष के दखल के बाद लॉक और मंडल अध्यक्षों का निर्वाचन किया गया। जिला अध्यक्षों और प्रदेश संगठन के चुनाव अभी तक नहीं हुए हैं।

पार्टी संविधान के अनुसार, फरवरी के पहले सप्ताह में निर्वाचन प्रक्रिया होनी थी। 5 फरवरी तक आवेदन, 6 फरवरी को आवेदन की जांच, 7 फरवरी तक नाम वापसी और फिर जरूरत पडऩे पर 8 फरवरी को चुनाव प्रक्रिया अपनाना तय था। लेकिन, अभी तक यह प्रक्रिया नहीं अपनाई गई। हालांकि यह तय है कि भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ही रहेंगे। निर्वाचन प्रक्रिया एकाध दिन में औपचारिकता के तौर पर पूरी की जाएगी। वे अकेले ही नामांकन दाखिल करेंगे और निर्विरोध निर्वाचन तय है।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular