जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में राज्यसभा चुनाव को लेकर सियासी बाड़ेबंदी की तैयारी शुरू हो गई है। असल में, भाजपा समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष चंद्रा के मैदान में उतरने के बाद से कांग्रेस में चिंताएं बढ़ गई हैं। कांग्रेस को अब बदले हुए हालात में क्रॉस वोटिंग का डर सता रहा है। ऐसे में कांग्रेस और समर्थक विधायकों को एकजुट रखने के लिए 3 जून से उदयपुर में बाड़ेबंदी की तैयारी की जा रही है।
बताया जा रहा है कि जिस होटल में कांग्रेस का चिंतन शिविर हुआ था, वहीं विधायकों की बाड़ेबंदी की तैयारी है।आज और कल जयपुर के होटल क्लार्क्स आमेर में कांग्रेस का चिंतन शिविर के फैसलों को लागू करने के लिए विधायकों और प्रमुख नेताओं का कैंप है। इस कैंप से विधायकों को सीधे बाड़ेबंदी में ले जाया जाएगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खुद बाड़ेबंदी की बात कह चुके हैं।
इधर, आपको बता दें कि कांग्रेस और समर्थक निर्दलीय विधायकों की नाराजगी को लेकर सीएम निवास पर हुई बैठक में तीन विधायक नहीं पहुंचे। सीएमआर पर हुई बैठक में निर्दलीय रमिला खड़िया, खुशवीर जोजावर, बलजीत यादव नहीं पहुंचे थे। इसके अलावा कई कांग्रेस विधायकों की नाराजगी भी चुनौती है। बीटीपी के दो विधायक भी सरकार से नाराज हैं और आदिवासी को उम्मीदवार बनाने पर ही समर्थन देने की शर्त रखी थी।
कांग्रेस के तीन उम्मीदवार मुकुल वासनिक, रणदीप सुरजेवाला और प्रमोद तिवारी मैदान में हैं। हर उम्मीदवार को जीत के लिए 41-41 विधायकों के वोट चाहिए। तीनों उम्मीदवारों के लिए 123 विधायकों के वोट जरूरी हैं। बदले हालात में अगर तीन विधायकों के वोट भी इधर उधर हो गए तो कांग्रेस के तीसरे उम्मीदवार की हार हो सकती है। कांग्रेस के पास खुद के 108 विधायक हैं। एक आरएलडी के सुभाष गर्ग हैं। 13 निर्दलीय, दो सीपीएम और दो बीटीपी विधायकों को मिलाकर कांग्रेस 126 विधायकों के समर्थन का दावा है। कांग्रेस के इस दावे के बावजूद सेंध का खतरा बना हुआ है। नाराज विधायक कांग्रेस का समीकरण बिगाड़ सकते हैं। चार निर्दलीय, दो बीटीपी विधायक कांग्रेसी खेमे से खिसके तो संख्या बल 120 ही रह जाएगा।