Friday, November 1, 2024
Hometrendingअबकी बार बीकानेर संभाग पर विशेष मेहरबान रहेगा मानसून

अबकी बार बीकानेर संभाग पर विशेष मेहरबान रहेगा मानसून

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में अबकी बार मानसून झमाझम बारिश लेकर आ रहा है। प्रदेश के 60 प्रतिशत क्षेत्र में सामान्य से ज्यादा बारिश होगी। मौसम विभाग के अनुसार, जैसलमेर, बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, झुंझुनूं, सीकर जयपुर, भरतपुर, दौसा, सवाई माधोपुर, करौली, अलवर में सामान्य से अधिक बारिश होगी। वहीं, जोधपुर, नागौर, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, झालावाड़, प्रतापगढ़, भीलवाड़ा, टोंक में सामान्य बारिश होने के आसार हैं।

आपको बता दें कि राजस्थान में दक्षिण-पश्चिमी मानसून का प्रवेश 20 जून के आसपास हो सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के 13 जिलों में सामान्य से ज्यादा बारिश होगी। बाड़मेर, पाली, सिरोही, जालोर, डूंगरपुर, बूंदी, कोटा, बांसवाड़ा में इस साल कम बारिश होने की आशंका जताई है।

विभाग के अनुसार, प्रदेश में इस सप्ताह पूरी तरह से मौसम शुष्क रहेगा। वहीं बारिश के साथ ही धीरे-धीरे गर्मी का असर कम होगा। प्रदेश में अब पश्चिमी और उत्तर से हवाएं चल रही हैं। जिससे आगामी तीन दिनों में पारा दो से तीन डिग्री तक बढ़ सकता है। पश्चिमी हिस्से में लू भी चल सकती है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular